Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Adobe Photoshop mai Passport Size Photo in Suit ! Suit mai Passport Size Photo Kaise Bnaye ! Suit for Passport Size Photo !

 Passport Size Photo in Suit -



Adobe Photoshop mai Passport Size Photo in Suit -


अगर आप अपने कंप्यूटर में एडोब फोटोशॉप 7.0 की मदद से कोट सूट में पासपोर्ट साइज बनाना सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं मैं आपको इस बारे में डिटेल से बताऊंगा फोटोशॉप फोटो एडिट करने का सबसे लोकप्रिय और अच्छा सॉफ्टवेयर है लेकिन इसका इस्तेमाल करना बहुत सारे लोगों को नहीं आता है जिसके कारण वह अपने कंप्यूटर में दूसरे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन अगर आपने फोटोशॉप का इस्तेमाल करना सही से सीख लिया तो आप बहुत अच्छा फोटो बना सकते हैं जो किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के बस की बात नहीं है।

किसी भी फॉर्म को भरने या डॉक्यूमेंट बनाने या बैंक में खाता खुलवाने के लिए हमें पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता पड़ती है तो 
पहले फोटो खिचवाने फोटो स्टूडियो की शोप पर जाना पड़ता था पर अब आप घर पर बैठ कर यह काम कर सकते है ।

Suit mai Passport Size Photo Kaise Bnaye -

पासपोर्ट फोटो को सूट में फोटो बनाने के लिए हमारे पास यह कंप्यूटर या लैपटॉप का होना आवश्यक है जिसमें एडोब फोटोशॉप का कोई भी एक सॉफ्टवेयर होना आवश्यक है सभी सॉफ्टवेयर में काम करने का तरीका लगभग एक जैसा होता है।

Koat Suit mai Passport Photo Bnane ka Tarika -

अगर आप अडोबे फॉटोशॉप की मदद से Adobe Photoshop mai Passport Size Photo in Suit सीखना चाहते
हो तो नीचे दिये जा रहे स्टेप को फॉलो करके आप आसानी के साथ सीख सकते है।

01 - सबसे पहले फॉटोशॉप को ओपन करे तथा उपर मेनू बार मे File पर Click करे जिससे नीचे Open पर Click करे जो आपको computer मे ले जाएगा और जो फोटो सूट मे बनाना है उसको open कर  ले ! इसके लिए short key - ctr+o को काम मे ले सकते हो !!



02 -  इसके बाद आपको crop tool की मदद से फोटो का जितना भाग आपको लेना है को mouse की
मदद से क्रॉप करे........इस से पहले आपको साइज़ सेट करनी पड़ती है - height - 1.7 inch ; width - 1.3 inch और resolution - 300 रखना है !!



03 - इसके बाद फिर से मेनू बार मे File पर क्लिक करके Open पर क्लिक करे और कोट या सूट को ओपेन
कर लें जो आप अपने फोटो पर लगाना चाहते हो...याद रहे की सूट वाला फोटो phd फ़ारमैट में होना चाइए
जिससे आप आसानी के साथ अपने फोटो पे सेट कर सके।



04 - उसके बाद कोट वाले फोटो को सिलैक्ट करके माऊस की मदद से पकड़कर उस फोटो पे ले जाए जिसको
सूट मे बनाना है ॥इसके बाद shift+altgr की को दबाकर कोट की साइज़ को फोटो के अनुसार छोटी या बड़ा कर
गर्दन सूट के अंदर आ जाए उस हिसाब से सेट कर लें।



05- इसके बाद layers पर क्लिक करके merge visible पर क्लिक करे जिससे कोट आपके फोटो के साथ
जाइंट हो जाए।
इसके बाद आप अपने फोटो को कम्प्युटर के अंदर सेव कर लें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट करवाकर काम मे
ले सकते हो।


इस प्रकार आप आसानी के साथ Suit mai Passport Size Photo Kaise Bnaye सीख सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ