Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Nikon D7200 Camera Setting for Wedding Photography in Hindi !! Nikon D7200 Manual Settings !!

Nikon D7200 Camera Setting for Wedding Photography in Hindi -


Nikon D7200 -

अगर आप भी वेडिंग फोटोग्राफी करते है तो आपको निकॉन डी 720 कैमरे के बारे में पता होगा बहुत सारे फोटोग्राफर d7200 कैमरे का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसकी कॉस्ट के सब से यह कैमरा का रिजल्ट बहुत अच्छा माना जाता है।
आज के समय में निकॉन कंपनी के एक लाख के अंदर जो कैमरे आते हैं उसमें डी7200 सबसे लोकप्रिय और अच्छा कैमरा माना जाता है। यह कैमरा 24.2 मेगा पिक्सेल का आता है जिसमे बहुत अच्छी पिक्चर क्वालिटी आती है ।

आज की पोस्ट मे हम आपको निकॉन 7200 कैमरा की मेनुयल setting के बारे में बताएँगे ।

NIKON D7200 FEATURE -

मॉडल - Nikon D7200 ; प्रॉडक्ट की माप - 7.6 X 13.6 X 10.7 सेंटीमीटर 
वजन  - 765 ग्राम लगभग  सेंसर का प्रकार - CMOS   
बेट्टरी - Lethium ion     रिजोल्यूशन - 24.2 मेगापिक्सेल
मेमोरी कार्ड - दो कार्ड लगा सकते है । लेंस का प्रकार - Telephoto
डिस्प्ले टेक्नोलोजी - LCD;  स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ - 3.2 इंच
इमेज स्टेबिलाईजेशन - हाँ      ऑप्टिकल ज़ूम - 7.5 X   अधिकतम Resolution -  24.4 एमपी





Nikon D7200 Camera Setting for Wedding Photography in Hindi -
Nikon D7200 Manual Settings -


01 - सबसे पहले कैमरा के लें  स के उपर नीचे दिये गए फोटो के अनुसार एक बटन दिया गया है जो फोकस का होता है जिसमे दो ऑप्शन दिये गए है A और M का जिसमे आपको A पर रखकर फोटोग्राफी करनी चाइए जिससे फोटो आउटफोकस नहीं आए । इसके नीचे VR का भी बटन दिया हुआ है जिसे भी ऑन करके रखना है ।इस बटन के जस्ट राइट साइड में एक और बटन दिया गया है जिसको भी AF पर करके रखना है ।





02 - इसके बाद मेनू वाला बटन दबाएँ और Reset photo shooting menu पर क्लिक करके सेटिंग को रीस्टोर कर लें । सेटिंग रीस्टोर करने के बाद नीचे दी जा रहे ऑप्शन + सेटिंग अनुसार कर लें ।
Role played by card in slot 2 -  इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर 3 ऑप्शन खुलेंगे जिसमे आपको Overflow पर क्लिक करना है जिससे जब आपका एक मेमोरी कार्ड भर जाएगा तब दूसरे मेमोरी कार्ड में सेव अपने आप होने लग जाएंगे ।
Image Quality - इस ऑप्शन को दबाते ही आपके सामने 7 अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको JPEG Fine वाले ऑप्शन का चयन करना है ।
Image size - इसमे आपको अगर बड़ी साइज़ मे फोटो चाइए तो Large पर रखना है और यही सबसे बेस्ट माना जाता है ।
Image area - इस पर ओके करने के बाद 2 ऑप्शन आएंगे जिनमे आपको DX[24X16] वाले ऑप्शन को चुज करके रखना है ।
JPEG Compression -  इसमे आपको Size priority वाले ऑप्शन को सिलैक्ट करके रखना है ।
White Balance - अगर आप फोटोग्राफी मे नए है और सीख रहे है तो इसमे आपको Auto ही रखना होगा ।
अगर आप इसमे एक्सपेर्ट है तो Preset Manual मे सेट करना आता ही होगा ।
Set Picture Control -  इस पर ओके प्रैस करने पर आपके सामने कई विकल्प ओपन होंगे जिनमे से आपको Vivid के विकल्प का चयन करना होगा जिससे इमेज क्वालिटी अच्छी आती है ।
Color space - इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने sRGB और Adobe RGB के रूप में दो ऑप्शन आएंगे जिनमे आपको sRGB का चयन करना चाइए ।
Active D-Lighting - इसको आपको हमेशा OFF ही रखना चाइये ।
High ISO NR - इस ऑप्शन को आपको Low या Normal मै रखना सही माना जाता है ।
ISO sensitivity settings - आईएसओ को हमेशा जितना हो सके कम से रखना ही सही होता है यह जिस जगह पर फोटोग्राफी कर रहे हो वह पर लाइट कैसी है उस पर निर्भर करता है । सामान्य दिन मै अघिकतम 400 तक और रात के समय 800 से अधिक नहीं रखना है ।
Multiple exposure - इसको हमेशा OFF ही रखना चाइये ।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ