Adobe Photoshop 7.0 Me Black and White Photo ko Color Photo Kaise Banaye -
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो -
आप सबने अपने घर पर अपने दादाजी या किसी की भी फोटो जो बहुत पुरानी हो देखी होगी तो वह फोटो
आज के समय की तरह रंगीन फोटो जैसी नहीं होती है क्यूंकी पहले के समय मे टेच्नोलोजी इतनी तेज नहीं
थी तो उस समय ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ही बनते थे ........यानि उस समय मे इन्ही फोटो का उपयोग होता
था ....!!
आज के समय मे ब्लैक एंड व्हाइट फोटो का चलन लगभग बंद सा हो गया है क्यूंकी अब कलर फोटो का यूज
हर जगह किया जाता है....!!
ब्लैक एंड व्हाइट टु कलर फोटो बनाना -
आपके पास अगर पुराने फोटो पड़े है और आप उन्हे कलर फोटो बनाना चाहते है तो आप किसी फोटो स्टुडियो
पर जाते है तो स्टुडियो वाला आपसे अच्छा खासा रकम वसूल करता है ...!!
पर अगर आपके पास एक कम्प्युटर या लैपटाप है तो आप इस पोस्ट की मदद से घर बेठे ही फोटो बनाकर
प्रिंट करवा सकते है जिससे आपको बहुत कम खर्चा आता है...!!
या आप कोई फोटो स्टुडियो का छोटा सा काम करते है और आपको ब्लैक एंड व्हाइट से कलर फोटो बनाना
नहीं आता है तो आप इस पोस्ट से Adobe Photoshop 7.0 Me Black and White Photo ko Color Photo Kaise Banaye..... सीख सकते है...!!
ब्लैक एंड व्हाइट टु कलर फोटो बनाने के लिए -
इसके लिए आपके पास एक कम्प्युटर या लैपटॉप का होना अनिवार्य है जिसमें एडोब फोटोशॉप का कोई भी एक सॉफ्टवेयर का होना जरूरी है...... एडोब फोटोशॉप के सभी सॉफ्टवेयर में काम करने का तरीका लगभग एक जैसा होता है ......
इसके अलावा फोटो को कंप्यूटर में लेने के लिए आपके पास एक स्केनर होना चाहिए जिससे फोटो को स्कैन करके कंप्यूटर में लिया जा सके या कोई कैमरा होना चाहिए जिससे फोटो पर फोटो खींचकर आप उसे कंप्यूटर में ले सके.....
ब्लैक एंड व्हाइट टु कलर फोटो बनाने का तरीका -
आज हम आपको Adobe Photoshop 7.0 Me Black and White Photo ko Color Photo Kaise Banaye का
तरीका बताएँगे...!! इसके लिए पोस्ट को ध्यान से पड़े...
ब्लैक एंड व्हाइट से कलर फोटो बनाने के मुझे 2 तरीके पता है पर इस पोस्ट मे मै आपको आसान और न्यू
के लिए बता रहा हूँ जिन्हे फॉटोशॉप का ज्यादा नॉलेज नहीं है...
नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे -
01 - सबसे पहले अपने कम्प्युटर मे फॉटोशॉप को ओपन करे और File पर क्लिक करके open पर क्लिक करके कम्प्युटर मे से उस फोटो को ओपन करे जिस फोटो को कलर फोटो मे कन्वर्ट करना है ....!!
02 - इसके बाद आपको Magic Wand Tool को सिलैक्ट करना है और नीचे फोटो मे दिखाई दे रही के
अनुसार setting कर लेनी है....!!
03 - इसके बाद माऊस की मदद से चेहरे पर क्लिक करके पूरा चेहरे को सिलैक्ट कर लेना है और माऊस की
राइट की को प्रैस करे जिससे नीचे फोटो के अनुसार ऑप्शन ओपन होंगे जिसमे आपको feather पर क्लिक
करके अपने फोटो के अनुसार 10 से लेकर 15 तक लिखकर ओके प्रैस कर दें...!!
04 - इसके बाद Lasso Tool को सिलैक्ट करके आंखो को सिलैक्ट कर ले जिससे कलर आंखो या भोहों के
अंदर न जा सके नही तो फोटो का लूक खराब हो जाएगा....!!
05 - इसके बाद Image पर क्लिक Adjustments पर क्लिक करे जिससे बाद साइड विंडो ओपन होगी उसमे
सबसे नीचे variations पर क्लिक करना है जिससे नीचे दिये गए फोटो के अनुसार एक विंडो ओपन हो
जाएगी ....!!
06 - इसके बाद आपको उस विंडो पर more red पर क्लिक करके more yellow पर क्लिक करके वापस
more red पर क्लिक करे और ओके के बटन पर क्लिक करते ही नीचे दिये गए फोटो के अनुसार आपका
फोटो कलर फोटो मे कन्वर्ट हो जाएगा...!!
07 - उसके बाद ctrl+ D दबाये और आपका फोटो का कलर तैयार है....!!
इस प्रकार आप आसानी के साथ Adobe Photoshop 7.0 Me Black and White Photo ko Color Photo Kaise Banaye सीख सकते है...!!
जानकारी पसंद आई हो तो follow और comment जरूर करें ....!! धन्यवाद.....
0 टिप्पणियाँ