Adobe Photoshop 7.0 Me Hindi Mai Kaise Likhe
हमे दैनिक जीवन मे लगभग हर रोज कम्प्युटर या लैपटाप पर काम करने की जरूरत पड़ती रहती है॥
कम्प्युटर मै लगभग काम इंग्लिश भाषा मे होता है पर हम इंडियन लोगों को कभी न कभी हिन्दी मे भी
काम करना पड़ता है ॥
Hindi Typing in Photoshop -
बहुत सारे लोग फोटोग्राफी का काम करते है ...कोई फोटो स्टुडियो के रूप मे या कभी हमे अपने फोटो पर अगर
हिन्दी मे कुछ लिखना होता है तो हम फॉटोशॉप का उपयोग करके लिखना चाहते है।
अगर आपको हिन्दी typing करना आता है तो हम ये काम आसानी से कर सकते है पर बहुत सारे लोग एसे
होते है जो फोटोग्राफी का काम तो करते है पर उन्हे हिन्दी मे टाइप करना नहीं आता है।
अगर आपको भी हिन्दी टाइप करना नही आता है तो Adobe Photoshop 7.0 Me Hindi Mai Kaise Likhe
इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप आसानी के साथ हिन्दी मे टाइप करना सीख जाएंगे ॥
Photoshop me Hindi Mai Type Kaise Kre -
फॉटोशॉप मे हिन्दी मे टाइप करने के बहुत सारे तरीके है जिनकी मदद से आप फॉटोशॉप मे हिन्दी टाइप कर
सकते है।
इस पोस्ट मे Photoshop me Hindi Mai Type Kaise Kre आसान एक तरीका बताऊंगा जिसको आप नीचे दिये जा रहे तरीके को स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करना है॥
इस पोस्ट मे किसी फोटो, एल्बम शीट, आइ कार्ड या किसी और डॉकयुमेंट पर आप हिन्दी कैसे लिख सकते है
उसका पूरा तरीका बताने का प्रयास करूंगा॥
Hindi Typing in Photoshop Step By Step -
01 - सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर मे जो भी फॉटोशॉप का कोई भी सॉफ्टवेयर काम मे लेते हो उसको ओपन
करके File पर क्लिक करके Open पर क्लिक करके उस फोटो को ओपन कर लें जिस फोटो या कोई डॉकयुमेंट
पर हिन्दी मे टाइप करना है ॥मै आपको एक फोटो की मदद से लिखना सीखा रहा हूँ।
02 - उसके बाद आपको अपने कम्प्युटर के Start पर क्लिक करके All Progrrams पर क्लिक करना है और
Accessories पर क्लिक करके नीचे Systems Tool पर क्लिक करे तथा Character map को ओपन कर लेना
है।
03 - उसके बाद Character map मे Font के ऑप्शन के सामने KrutiDev का कोई भी एक फॉन्ट को सिलैक्ट
करना है और जो भी फोटो पर लिखना है वो वहा पर लिख देना है और लिखने के बाद copy वाले ऑप्शन पर
क्लिक कर देना है॥
04 - इसके बाद फॉटोशॉप मे साइड मेनू बार मे Horizontal Type Tool को सिलैक्ट करना है और यंहा भी
ऊपर KurtiDev का ही फॉन्ट सिलैक्ट करके सिम्पल सा फोटो मे जिस जगह लिखना है वनहा क्लिक करके
माऊस की राइट की को प्रैस करे और Paste पर क्लिक करते ही वह नाम वहा पर आ जाएगा।
05 - उसके बाद अगर आप फॉन्ट का कलर चेंज करना हो तो उपर कलर बॉक्स पर क्लिक करके कर सकते हो
या फॉन्ट अलग तरह का चाइए तो ऊपर क्लिक करके चेंज कर सकते हो ॥
या आपको और कुछ लिखना है तो फिर से यही प्रक्रिया दोबारा करके आप और लिख सकते हो।
सब कुछ लिख देने के बाद Layers के Option पर क्लिक करके merge visible कर क्लिक करके आप उन
words को फोटो के साथ चिपका सकते हो ।
आशा करता हु आप Adobe Photoshop 7.0 Me Hindi Mai Kaise Likhe को सीख गए होंगे।
Read Also -
WhatsApp फोटो को फॉटोशॉप 7.0 मे ओपन कैसे करे -https://photoediting51.blogspot.com/2021/11/whatsapp-70-whatsapp-image.html
Photoshop me Chehra Saf Kaise Kre - https://photoediting51.blogspot.com/2021/11/photoshop-me-chehra-saf-kaise-kre.html
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट जरूर करे.....और इस तरह की और जानकारी पाने के
लिए Follow करे ....धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ