Photoshop me Chehra Saf Kaise Kre -
Photoshop Photo Finishing -
कई बार हम अपना फोटो सोसल मीडिया पर अपलोड करना चाहते है या प्रिंट करना चाहते है परंतु अगर आपके चेहरे पर कई दाग धब्बे है या चेहरा साफ या लुक अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है तो उस फोटो को साफ करना चाहते है पर जानकारी के अभाव मे नही कर पाते है......!!
फॉटोशॉप मे फोटो को गोरा कैसे करे -
फोटो पर दाग हटाने और साफ करने के लिए आप फोटोशोप की मदद से आसानी से यह काम कर सकते है और उसके बाद में आप इसको किसी भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकतेहै......फॉटोशॉप मे हम आसानी के साथ फोटो को साफ करने का तरीका इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे ....!!
Photoshop me Chehra Saf Kaise Kre -
फॉटोशॉप की मदद से फोटो का चेहरा साफ करने की लिए आपके पास एक कम्प्युटर या लैपटाप का होना अति आवशयक है जिसमे फॉटोशॉप का कोई भी एक सोफ्टवेयर होना चाइए ......सभी मे काम करने का तरीका एक जैसा होता है....
आज हम Adobe Photoshop 7.0 की मदद से आपको सीखाने की कोशिश करेंगे......
फोटो साफ करने का तरीका -
नीचे दिये जा रहे स्टेप बाइ स्टेप तरीके को फॉलो करके आप आसानी से सीख पाएंगे....
01 - सबसे पहले फॉटोशॉप को ओपेन करे और मेनू बार मे File पर क्लिक करके open पर क्लिक करे और अपना फोटो जिसका चेहरा साफ करना है उसको फॉटोशॉप में ओपन कर ले.......
02 - इसके बाद ctrl + L की को दबाये जिससे नीचे दिये गए फोटो के अनुसार विंडो खुलेगी जिसमे
आपको फोटो के अनुसार level को बढ़ा देना है जिससे चेहरे पर लाइट देखने लगेगी .....
03 - इसके बाद f7 की को दबाये जिससे साइड में एक विंडो ओपेन हो जाएगी उसके बाद मेनू बार मे Layers पर क्लिक करके duplicate layers पर क्लिक करे जिससे उस फोटो की एक और लेयर बन जाएगी ......
हमारा सभी काम उपर वाली लेयर मे ही होगा तो हमे उपर वाली लेयर को सिलैक्ट करके रखना है...!!
04 - उसके बाद मेनू बार मे filter पे क्लिक करके Blur पर क्लिक करके Gussion Blur पर क्लिक karna है और फोटो को इतना ब्लर करना है जिससे चेहरे पर दिख रहे दाग पूरी तरह से दिखने बंध हो जाए.....
05 - इसके बाद लेयर वाली विंडो के नीचे add layer mask पर क्लिक करना है और साइड मेनू बार मे
Paint Bucket Tool को सिलैक्ट करके माऊस की मदद से एक बार फोटो पर क्लिक करना है इसमे ध्यान यह रखना है की foreground color black और background color white रखना है क्लिक करते ही फोटो पर ब्लर हट जाएगा.....!!
06 - इसके बाद brush tool को सिलैक्ट करना है और opacity 100 aur flow 50 रखना है और foreground color white aur background color black रख कर उसे चेहरे पर जहा जहा दाग और धब्बे दिखाई दे रहे है वाहा पर क्लिक करते जाओगे वाहा वाहा चेहरा साफ हो जाएगा .....
यह काम पूरी सावधानी से करे और होठ और आंखो पर इस्तेमाल न करे...!!
इस प्रकार आप आसानी के साथ फॉटोशॉप की मदद से फोटो का चेहरा साफ कर सकते है .....!!
फिर भी आपको ये तरीका समझ मे नहीं आया हो तो नीचे मै एक विडियो दे रहा हूँ जिसे देखकर आप आसानी से सीख सकते हो...
0 टिप्पणियाँ