Adobe Photoshop 7.0 me Passport Photo par Name aur Date Kaise Likhe -
नाम और डेट वाली फोटो फॉटोशॉप मे कैसे बनाए-
आज के समय मे हर जगह पासपोर्ट फोटो का उपयोग किया जाता है ...पर बहुत से कार्यो और राजकीय भर्तियों मे पासपोर्ट फोटो पर नाम और फोटो खिचवाने की तारीख या जन्म की तारीख का होना जरूरी होता है...!!
अगर आप को फॉटोशॉप का नॉलेज नहीं है तो आप अपने फोटो पर डेट और नाम नहीं लिख पाते है.....
अगर आप फॉटोशॉप की मदद से फोटो पर नाम और तारीख लिखना सीखना चाहते है तो आपके लिए
यह पोस्ट उपयोगी है जिसे आपको अंत तक पढ़ना चाइए.....!!
पासपोर्ट फोटो पर नाम और डेट लिखना सीखने के लिए आपके पास एक कम्प्युटर या लैपटाप का होना जरूरी है जिसमे Adobe Photoshop का कोई भी एक सॉफ्टवेयर का होना जरूरी है....
Adobe Photoshop 7.0 me Passport Photo par Name aur Date Kaise Likhe के माध्यम से आपको सिखाएँगे......
create passport size photo with name and date -
पासपोर्ट फोटो पर नाम और डेट लिखना सीखने के लिए नीचे दिये जा रहे आसान से स्टेप को फॉलो करके आप' आसानी के साथ सीख सकते है...
पासपोर्ट फोटो पर नाम और डेट लिखना -
01 - सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर मे फॉटोशॉप को ओपन करना है और मेनू बार मे File पर क्लिक करके Open पर क्लिक करके वह फोटो ओपन करना है जिस फोटो पर नाम और तारीख लिखना है....
02 - इसके बाद नीचे दिये गए फोटो के अनुसार आपको Crop Tool पर क्लिक करना है....!!
03 - इसके बाद ऊपर Width - 1.3 inch , Hight - 1.7 inch और Resolution - 300 रखना है और इसके आगे pixels/inch सिलैक्ट करना है....!!
04 - Crop Tool को सिलैक्ट करने के बाद माऊस की मदद से फोटो पर ड्रेग करके जितना फोटो आपको रखना है उतना सिलैक्ट करके की बोर्ड पर Enter की को दबाना है.....!!
05 - इसके बाद Rectangular Marquee Tool को सिलैक्ट करके माऊस की सहायता से फोटो की नीचे के भाग को इतना सिलैक्ट करना है जिसमे आपका नाम और डेट दोनों आराम से आ जाय....और सिलैक्ट करने के बाद कीबोर्ड मे Delete की को प्रैस कर देना .....इसके लिए नीचे दिये गए फोटो को देख सकते हो जिससे आपको आइडिया हो जाएगा....!!
05 - उसके बाद फोटो पर डेट और नाम लिखने के लिए Horizontal Type Tool को सिलैक्ट करना है और उपर फॉन्ट की साइज़ को सिलैक्ट करके फोटो पर जहा पर नाम और डेट लिखना' है वह पर क्लिक करके कीबोर्ड की मदद से नाम लिखना है और बाद मे उसके नीचे डेट भी लिख देना है...!!
नाम लिखते समय पहला वर्ड कैपिटल लेटर मे लिखने के लिए कीबोर्ड मे Caps Lock की को दबाना है....!!
06 - इसके बाद मेनू बार मै Layers पर क्लिक करके Merge Visible पर क्लिक करे जिससे नाम और डेट फोटो के साथ चिपक जाएगा और उसके बाद सेव कर दे या आपको प्रिंट करवाना है तो File पर क्लिक करके New पर क्लिक करे जिससे नीचे दिये फोटो के अनुसार विंडो ओपन होगी जिसमे Width - 6 inch, Hight - 4 inch और Resolution - 300 रखकर Enter प्रैस करे....!!
07 - इसके बाद फोटो को माऊस की मदद से पकड़ कर न्यू फ़ाइल पर लाये और Aitgr की को दबाकर माऊस की मदद से नीचे दिये गए फोटो के अनुसार 7 फोटो और बनाकर ctrl+shift+E की को प्रैस करे और फ़ाइल पर क्लिक करके save पर क्लिक करे और जरूरत के अनुसार प्रिंट करवाकर काम मे लें...!!
इस प्रकार Adobe Photoshop 7.0 me Passport Photo par Name aur Date Kaise Likhe को आसानी के साथ सीख सकते हो....!!
फिर भी अगर कोई स्टेप आपको समझ मे नहीं आई हो या मे बता नहीं पाया तो नीचे एक विडियो दे रहा हूँ जिसे देखकर आप आसानी के साथ बना सकते हो.....!!
0 टिप्पणियाँ