How to Create Passport size Photo in Photoshop
फॉटोशॉप मे पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाए -
Passport Photo फोटो का इस्तेमाल -
आज के समय मे पासपोर्ट फोटो का इस्तेमाल बहुत सारे कार्यो मे किया जाता है !!
जैसे - सरकारी नौकरी के आवेदन या किसी योजना के लिए आवेदन करने मै और
बैंक अकाउंट खुलवाने मे या बच्चो को स्कूल मे एड्मिट करवाने के लिए आदि........
हर जगह पासपोर्ट फोटो की जरूरत पड़ती है.......
पासपोर्ट फोटो बनाना सीखने के फायदे -
अगर आपके पास लैपटाप या कम्प्युटर है तो आप आसानी के साथ पासपोर्ट फोटो बना सकते है !
अगर आप फोटो खिंचवाने किसी फोटो स्टुडियो पर जाते हो तो आपसे कम से कम 50-60 रुपये वसूल
किए जाते है पर अगर आप घर पर फोटो बनाकर सीधे फोटो लेब या स्टुडियो से प्रिंट करवा लेते हो तो
10 रुपये मै आपका काम हो जाता है और एक हुनर आपके पास एड हो जाता है !!
Passport Photo Bnane ke लिए Jaruri Software -
पासपोर्ट फोटो बनाना सीखने से पहले आपके पास एक लैपटाप या कम्प्युटर होना चाइये जिसमे
फॉटोशॉप का कोई भी सॉफ्टवेयर इन्स्टाल होना जरूरी है जैसे - photoshop 7.0 ya cs3 , cs4 आदि !
आज हम फॉटोशॉप 7.0 के माध्यम से .....Passport Photo बनाना बताएँगे .....सभी सॉफ्टवेर मै
फोटो बनाने का तरीका लगभग एक जैसा होता है !!
आप मोबाइल के द्वारा भी बना सकते है जिसका तरीका किसी और पोस्ट मै बता दूंगा ........
पासपोर्ट फोटो बनाने का तरीका -
यंहा हम आपको पासपोर्ट फोटो बनाने का तरीका स्टेप by स्टेप बताने की कोशिश करूंगा ....
01 - सबसे पहले फॉटोशॉप को ओपन करे तथा उपर मेनू बार मे File पर Click करे जिससे नीचे
Open पर Click करे जो आपको computer मे ले जाएगा और जो फोटो बनाना है उसको open कर
ले ! इसके लिए short key - ctr+o को काम मे ले सकते हो !!
02 - इसके बाद आपको crop tool की मदद से फोटो का जितना भाग आपको लेना है को mouse की
मदद से क्रॉप करे........
इस से पहले आपको साइज़ सेट करनी पड़ती है - height - 1.7 inch ; width - 1.3 inch और
resolution - 300 रखना है !!
03 - इसके बाद फिर से File पर click करके
New पर click करना है जिसके बाद निचे दिए गए फोटो के जैसा दिखाई देगा जिसमे आपको
Width - 6 inch और Hight - 4 inch तथा resolution- 300 लेना है और Inter दबा देना । जिससे आपके सामने 4×6 साइज का खाली पेज ओपन हो जाएगा ।
04 - इसके बाद फोटो को माउस की मदद से पकड़कर नई वाली फाइल पर ले जाए....या
Ctrl+a+c से फोटो को काॅपी करके नई फाइल पर ctrl+v दबाकर ले जाए ।।
05 - इसके बाद menu बार मे edit पर click करके stroke पर click करे तथा 2 दबाये जिससे फोटो के चारो और पतला सा border लग जाएगा ।
06 - इसके बाद फोटो को माउस की सहायता से पकड़ altr को दबाकर रखते हुए फोटो
को drag करे और 7 फोटो ओर उस sheet पर आ जाएगे।
07 - इसके बाद menu बार मे layers पर Click करके merge visible पर click
करे जिससे बैकग्राउंड के साथ फोटो चिपक जाएगे और अब आपका फोटो तैयार है ।
अब आप फोटो को मेनू बार मे save पर जाकर computer मे सेव कर सकते हो !!
इस तरह से आप आराम से passport photo तैयार कर सकते हो ।
फिर भी अगर आपको यह तरीका समझ मे नही आया हो तो आपके लिए विडियो नीचे दे रहा हू जिसे देखकर आप बहुत आसानी के साथ फोटो बना सकते हो ।
कृपया करके फोलो और शेयर जरूर करे तथा Photography से संबंधित कोई जानकारी
चाहते हो तो कमेंट जरूर करे ।
0 टिप्पणियाँ