WhatsApp फोटो को फॉटोशॉप 7.0 मे ओपन कैसे करे -
WhatsApp Image को फॉटोशॉप मे कैसे खोले -
आज का समय डिजिटल है......आज के समय मे फोटोग्राफी और फॉटोशॉप सीख कर अपने फोटो को
सुंदर बनाकर उसे share करना हर कोई चाहता है...
आप जब अपने फोटो चाहे केमरे या मोबाइल से खिचकर उसे फॉटोशॉप मे ओपन करते हो तो वह
आसानी के साथ फॉटोशॉप मे ओपन हो जाते है !!
WhatsApp Photo open in Photoshop -
जब आप कोई whatsapp पर आया हुआ फोटो को एडिट या प्रिंट करने के लिए अपने फॉटोशॉप 7.0 या फॉटोशॉप के कोई भी सॉफ्टवेयर मे ओपन करने की कोशिश करते है तो नीचे दिये गए फोटो मे दिखाई दे रहे जैसा error दिखाई देता है और फॉटोशॉप मे ओपन नही हो पाता है !!
यंहा share कर देते है तो उसका format बदल जाता है ................
WhatsApp Image को फॉटोशॉप मे कैसे खोले -
अगर आप whatsapp फोटो को फॉटोशॉप 7.0 मे ओपेन करना चाहते हो तो बहुत ही आसानी के साथ फोटो को open कर सकते हो....
01 - इसके लिए आपका फोटो कम्प्युटर मे जिस जगह पर है ...फोटो पर माऊस की मदद से क्लिक करके माऊस पर राइट क्लिक करे और नीचे ओपन विथ वाले ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे एक साइड बार ओपेन होगा जिसमे आपको Paint का ऑप्शन दिखाई देगा .......उस पर क्लिक कर दे ........
02 - Paint पर क्लिक करते ही आपका फोटो एक नयी विंडो मे ओपेन हो जाएगी ....जहा पर आपको कुछ भी नही करना है सिर्फ save के option पर क्लिक कर देना है और सेव पर क्लिक कर देना ......
ध्यान दे -
अगर आप चाहते हो की whatapp फोटो को हम सीधे फॉटोशॉप मे ओपन कर सके और फोटो की क्वालिटी भी सही रहे तो फोटो को whatsapp मै document file या pdf फ़ाइल से सेंड करे ताकि फोटो आराम से फॉटोशॉप में खुल जाए.....!!
0 टिप्पणियाँ