Photoshop Mai Shayari Website Ke Liye Image Kaise Banaye -
आज की पोस्ट मे हम आपको सीखाने का प्रयास करेंगे की आप अगर कोई शायरी वैबसाइट के लिए किसी फोटो पर फॉटोशॉप द्वारा शायरी हिन्दी मे लिखना चाहते है तो किस प्रकार लिख सकते है । आज की पोस्ट Photoshop Mai Shayari Website Ke Liye Image Kaise Banaye और Image Par Hindi Mai Kaise Likh तथा Photoshop Mai Photo Par Hindi Mai Shayari Kaise Likhe के बारें मे जानेगे । पोस्ट को पूरा पढे और शेयर जरूर करें ।
शायरी वैबसाइट क्या होती है -
शायरी वैबसाइट के बारें मे वैसे सभी को पता यह होगा की जब हमें किसी बी टॉपिक पर कोई शायरी की जरूरत होती हैं ,तब हम गूगल पर सर्च करते हैं और सर्च करने के बाद हमारे सामने बहुत सारी वेबसाइट खुल जाते हैं। जिनमें सर्च किए गए टॉपिक से रिलेटेड बहुत सारी शायरी हमें मिल जाती हैं ।उन शायरी को लोग ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाकर अपलोड करते हैं और वह यह काम पैसे कमाने करते हैं अगर उनकी वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक आ जाता है तब वह गूगल ऐडसेंस के माध्यम से उनकी वेबसाइट पर ऐड लगवा कर पैसे कमाते हैं। यह पोस्ट उन लोगों के लिए उपयोगी हैं जो वर्तमान में शायरी वेबसाइट पर काम कर रहे हैं या भविष्य में शायर वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हैं।
Shayari Website Ke Liye Image -
अगर आप कोई शायरी वेबसाइट पर काम करते हैं या करना चाहते हैं तो आपको अपनी पोस्ट में इमेज या फोटो लगाने की आवश्यकता पड़ेगी जिन पर आप शायरी लिखकर लोड कर सकते हैं ।शायरी वेबसाइट के लिए फोटो बनाने के लिए आप फोटोशॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी के साथ अपनी वेबसाइट के लिए शायरी इमेज तैयार कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप का होना अति आवश्यक है और साथ फोटोशॉप का कोई भी वर्जन आप के कंप्यूटर में इंस्टॉल होना चाहिए। शायरी लिखने से पहले आपके पास फोटो होना बहुत आवश्यक है जिन पर आप आसानी के साथ फोटोशॉप की मदद से शायरी लिख सकते हैं । इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट से जिन पर आपको फ्री में फोटो बहुत अच्छी क्वालिटी में मिल जाएंगे जिनको आपको लोड कर लेना है ।
Photoshop Mai Photo Par Hindi Mai Shayari Kaise Likhe -
शायरी वेबसाइट के लिए फोटो पर शायरी लिखने के लिए आपके सामने सबसे बड़ी मुश्किलें आती है कि आपको हिंदी टाइपिंग करना आता है तब तो कोई दिक्कत नहीं होती है पर अगर आपको हिंदी में टाइप करना नहीं आता है तो मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी के साथ यह काम कर सकते हो । नीचे दिये जा रहे स्टेप को फॉलो करके Image Par Hindi Mai Kaise Likhe आसानी से सीख सकते है ।
01 - सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में फोटोशॉप को ओपन कर दे और एक फोटो भी ओपन करना जिस पर आप शायरी लिखना चाहते हैं । फोटो की साइज 4x6 इंच में रखें क्योंकि यह साइज अच्छी रहती है।
02 - इसके बाद Microsoft Word को ओपन कर लें और जो शायरी लिखी हुई आपके पास ब्लॉग पोस्ट मे सेव है या कही से भी कॉपी करने के बाद Microsoft Word पर पेस्ट कर दे । यंहा पर आप फॉन्ट का कलर भी चेंज कर सकते है और फॉन्ट की साइज़ को भी बढ़ा या कम कर सकते है । इसके बाद इसको सेव कर दें परंतु सेव करते समय इस बात का धयान रखना है की सेव PDF फ़ाइल के रूप मे करनी है । अगर pdf मे सेव नहीं किया तो यह फॉटोशॉप मे ओपन नहीं हो पाएगी ।
03 - इसके बाद इस फ़ाइल को फॉटोशॉप मे ओपन कर दें। ओपन करते समय आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे Resolution - 300 रखना है जिससे अछे से ओपन हो जाए । उसके बाद उस शायरी को ड्रैग करके उस फोटो पे पेस्ट कर दें और अपने अनुसार फोटो को डिजाइन करके सेव कर दें ।
इस प्रकार आप आसानी के साथ अपनी शायरी वैबसाइट पर हिन्दी मे लिखकर फोटो तैयार कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ