Resize Photo in Photoshop -
आपको फॉटोशॉप के बारें में पता ही होगा ...यह एक फोटो एडिट करने का सॉफ्टवेयर है जिनके कई वर्जन मार्केट मे अवेलेबल है जो एडोबे द्वारा बनाए गए है।साथ ही साथ ये सॉफ्टवेयर ग्राफिक्स, टेक्स्ट एडिटिंग आदि कार्यो मे काम मे लिया जाता है । फॉटोशॉप के माध्यम से फोटो एडिटिंग का काम बिना किसी कीमत के और परोफेशनल तरीके से किया जा सकता है क्यूंकी इसमे बहुत सारे फोटो एडिट करने के फिचर होने के साथ साथ और भी प्लग इन्स एड़ किए जा सकते है।
आज हम इस पोस्ट मे सीखेंगे की फॉटोशॉप में फोटो की साइज़ कम कैसे करें या फॉटोशॉप में फोटो की साइज़ कैसे बढ़ाए ।
फॉटोशॉप में फोटो की साइज़ कम क्यो करें -
फॉटोशॉप में फोटो की साइज़ कम कैसे करें सीखने से पहले हम ये जान लेते है की हमे फोटो की साइज़ कम करने की जरूरत क्यू पड़ती है।
- जैसे अगर आपके पास कोई फोटो है जो मोबाइल फोन या किसी केमरे से खेंची गई है जिसको कही पासपोर्ट फोटो के रूप मे अपलोड करना है या किसी भर्ती का फॉर्म भरने के समय अपलोड करना है और वह 50 से 100 केबी के रूप में मांगता हो तो फोटो की साइज़ को कम करना पड़ता है।
- या आप कोई ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग पोस्ट में कोई फोटो अपलोड करना हो तो भी फोटो की साइज़ को कम करना पड़ता है जिससे पोस्ट खुलने की स्पीड कम न हो।
- या कोई इमेज आपके मोबाइल में सपोर्ट नहीं करती हो या यूट्यूब, टिवीटर,फेस्बूक आदि प्लेटफॉर्म पर जल्दी इमेज अपलोड करने के लिए भी इमेज साइज़ को कम करना पड़ता है।
इसके अलावा भी कई ऐसे काम होते है जिनमे बड़ी साइज़ की इमेज को कम साइज़ मे कन्वर्ट करना पड़ता है जिनको फॉटोशॉप की मदद से आसानी के साथ किया जा सकता है।
फॉटोशॉप में फोटो की साइज़ कम कैसे करें -
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको फॉटोशॉप के माध्यम से फोटो की साइज़ कम करने का तरीका आसानी से स्टेप बाइ स्टेप समझाने का प्रयास करेंगे।
01 - सबसे पहले अपने कम्प्युटर या लैपटाप मैं फॉटोशॉप को ओपन कर लें और मेनू बार मे File पर क्लिक करके Open पर क्लिक करें [शॉर्ट की Ctrl+O] और उस फोटो को ओपन कर लें जिस फोटो का साइज़ कम करना है।
02 - इसके बाद फोटो को क्रॉप कर लें जिस साइज़ में जरूरत हो जैसे- अगर आपको पासपोर्ट फोटो के रूप मे चाइए तो साइड मेनू बार मे Crop Tool को सिलैक्ट करें और नीचे फोटो मे दिये अनुसार Width - 1.3 Inch, Height - 1.7 Inch और Resolution - 200 का रखकर माऊस की मदद से फोटो को क्रॉप कर लें ।
03 - इसके बाद File मेनू पर क्लिक करके Sawe As पर क्लिक करे या Shift+Ctrl+S की को दबाये
जिसके बाद फोटो नाम देकर Save पर क्लिक करने पर नीचे दिये फोटो के अनुसार विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Quality - Low सिलैक्ट करके सेव कर दें और फोटो को देख लें की अब कितने केबी का फोटो बना है या इससे ज्यादा साइज़ का चाइए तो Quality - Medium या High सिलैक्ट कर दें यानि अपनी जरूरत के हिसाब से कर लें।
इस प्रकार आप आसानी के साथ फॉटोशॉप के माध्यम से फोटो की साइज़ को अपनी जरूरत के हिसाब से कम कर सकते है ।
फॉटोशॉप में फोटो की साइज़ कैसे बढ़ाए -
अब आप उपर पोस्ट के माध्यम से समझ ही गए होंगे की फॉटोशॉप मे फोटो की साइज़ को कम कैसे करना है । अब साथ ही हम आपको बताने का प्रयास करेंगे की फॉटोशॉप की मदद से इमेज की साइज़ को हम किस तरह से बढ़ा सकते है ।
कभी कभी हमे ज्यादा एमबी की इमेज की जरूरत होती है जिसके लिए हमारे पास कम एमबी की इमेज है या स्कैन करने से फोटो की साइज़ कम हो गयी है या मोबाइल मे कम एमबी की इमेज आने के कारण परेशानी हो जाती है तो बहुत ही आसानी के साथ उसकी साइज़ बढ़ा सकते है।
इसके लिए उपर दी 1 नंबर की सेम स्टेप को फॉलो करे और 2 स्टेप मे Height,Width को बड़ा देना है और 3 स्टेप में सेव करने से पहले Quality - Maximum करके Save करने से फोटो की साइज़ बढ़ जाएगी ।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो ब्लॉग को फॉलो और शेयर जरूर करे जिससे फॉटोशॉप से रेलेटेड बहुत पोस्ट आगे आने वाली है।
0 टिप्पणियाँ