Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Adobe Photoshop Mai YouTube Thumbnail Kaise Banaye !! How To Make Attractive Thumbnail For YouTube in Hindi !!

 Adobe Photoshop Mai YouTube Thumbnail Kaise Banaye-


आज के समय मे शायद ही ऐसा कोई होगा जिन्होने यूट्यूब के बारे मे नहीं सुना होगा क्यूंकी यह वर्तमान मे सबसे ज्यादा मनोरजन और ज्ञान प्राप्त करने का गूगल का बहुत बड़ा प्लैटफ़ार्म है।हमे किसी भी चीज के बारें मे जानकारी प्राप्त करनी हो तो हम यूट्यूब के माध्यम से आसानी के साथ प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब अमेरिका मे निर्मित एक विडियो देखने का साधन है जिसको गूगल ने सन 2006 मे खरीदा था जिसके माध्यम से हम विडियो देखने,अपने किसी विडियो को अपलोड करने,किसी भी विडियो को शेयर करने आदि जैसे कई विकलप प्रदान करता है। यूट्यूब पर विडियो अपलोड करके बहुत सारें लोग पैसे भी कमाते है।
आज की इस पोस्ट में आपको सिखाएँगे की किस प्रकार आप Adobe Photoshop Mai YouTube Thumbnail Kaise Banaye और How To Make Attractive Thumbnail For YouTube in Hindi बना सकते है।

YouTube Thumbnail Kya Hota Hai -

यूट्यूब पर आपने देखा होगा की जब हम यूट्यूब को अपने कम्प्युटर या मोबाइल मे ओपन करते है तो किसी भी विडियो को स्टार्ट करने से पहले जो इमेज दिखाई देती है उस इमेज को ही थम्बनेल कहा जाता है। पर यह जरूरी नहीं है की हर विडियो मे वो इमेज होती है ये जो लोग विडियो को अपलोड करते है उन पर निर्भर करता है की वो अलग से इमेज बनाकर अपलोड करते है या नहीं । ऐसी कंडिशन मे विडियो के किसी पार्ट को थम्बनेल के रूप मे उपयोग किया जाता है। यूट्यूब विडियो मे थम्बनेल एड़ करने से विडियो का लूक अच्छा दिखाई देता है जिससे विडियो पर ज्यादा व्यू आने की संभावना बनती है जिससेअच्छी कमाई भी हो सकती है।

Adobe Photoshop 7.0 Mai YouTube Thumbnail Kaise Banaye -

आज की पोस्ट मे अडोब फॉटोशॉप 7.0 का यूज करके यूट्यूब थम्बनेल किस प्रकार बनाया जा सकता है को स्टेप बाइ स्टेप सीखने का प्रयास करेंगे तो पोस्ट को ध्यान से पढे और अपने दोस्तो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।
उदाहरण के लिए यंहा हम एक थंबनाइल "बैक्ग्राउण्ड चेंज इन फॉटोशॉप" का बनाएँगे।

01 - सबसे पहले अपने सिस्टम मे अडोब फॉटोशॉप 7.0 सॉफ्टवेयर को ओपन करे और  File पर क्लिक करके New पर क्लिक करें जिससे आपके सामने नीचे दिये गए फोटो के अनुसार एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Preset Sizes पर क्लिक करके 1280X720 HDTV 720P को सिलैक्ट करना है क्यूंकी यही साइज़ थंबनेल के लिए सही साइज़ माना जाता है और उसके बाद Ok पर क्लिक कर देना है।



02 - इसके बाद अपने पीसी से कोई भी एक बैक्ग्राउण्ड को ओपन करके Ctrl+A+C को प्रैस करके उस बैक्ग्राउण्ड को कॉपी करके उस फ़ाइल पर क्लिक करके Ctrl+V से पेस्ट कर दें और उस बैक्ग्राउण्ड पर क्लिक करके Filter पर क्लिक करके Blur पर क्लिक करें जिसमे आपको Gussion Blur सिलैक्ट करके उसको थोड़ा ब्लर कर दें।


03 - इसके बाद अगर किसी फोटो को लगाना है तो उस फोटो को भी बैक्ग्राउण्ड की तरह कॉपी करके 
नीचे दिये फोटो की तरह साइड मे सेट कर दें और इसके बाद साइड मेनू बार मे T की तरह दिख रहे TYPE TOOL को सिलैक्ट करके जो भी आप लिखना चाहते है वो लिख दें। जिसके लिए उपर जिस भी फॉन्ट मे लिखना चाहो वो सिलैक्ट करने के साथ साथ फॉन्ट का कलर भी चेंज कर सकते हो ...साथ ही फॉन्ट की साइज़ को भी एडजस्ट करके लिख सकते हो ।



04 - इसके बाद फॉन्ट को हाईलाइट करने के लिए फॉन्ट को सिलैक्ट रखकर Layers पर क्लिक करने के बाद Layers Style पर क्लिक करके Stroke पर क्लिक करें और कलर को सिलैक्ट करें जिस कलर का बार्डर लगाना है और बार्डर की साइज़ को अपने अनुसार बड़ा कर लें। उसके बाद Layers पर क्लिक करके Merge Visible पर क्लिक करें जिससे सभी लेयर साथ मे जुड़ जाएगी ।



05 - इसके बाद इसको सेव करके उपयोग मे लिया जा सकता है।सेव करते समय इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना है कि इमेज की साइज 2 MB से हमेशा कम ही रखनी है।

इस प्रकार आप आसानी के साथ फोटोशॉप मे यूट्यूब थमबनेल बना सकते है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ